धमतरी
एसपी ने किया बोराई थाना एवं चेक पोस्ट का निरीक्षण जिले के बोराई, ओडिशा बार्डर से आ रही संदिग्ध वाहनों पर सतत निगाह रखे
13-Oct-2022 2:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सघन चेकिंग करने दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 अक्टूबर। एसपी प्रशांंत ठाकुर ने बोराई थाना एवं चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। बोराई थानें में अब तक के गांजे के प्रकरणों में किये गए कार्यवाही का समीक्षा किया। सीमावर्ती थाना बोराई में चेक पोस्ट का निरीक्षण कर बाहर से आने वाले अवैध धान, गांजे, अवैध शराब के तस्करी को रोकने एवं सख्त कार्यवाही करने निर्देश दिए।
जिले के आखिरी छोर में स्थित थाना बोराई जो ओडिशा बार्डर से लगा हुआ है, जिस पर बाहर से आने वाले संदिग्ध वाहनों पर सतत निगाह रखकर सघन चेकिंग करने निर्देश दिया गया। नक्सली गतिविधियों पर सतत निगाह रखने एवं थानों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने सख्त निर्देश दिया गया। इस दौरान एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह, थाना प्रभारी बोराई युगलकिशोर नाग उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


