धमतरी

विजेता खिलाड़ी पुरस्कृत
12-Oct-2022 7:28 PM
विजेता खिलाड़ी पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 12 अक्टूबर। ग्राम पंचायत ठेन्ही के तत्वावधान में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का आयोजन रखा गया था। जिसमें 14 प्रकार की खेलों से लोग बढ़-चढक़र हिस्सा लेने में भागीदारी रहे। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि मनोज साक्षी जिला पंचायत सदस्य जिला धमतरी,अध्यक्षता सिरधन सोम सरपंच ग्राम पंचायत ठेन्ही विशेष, अतिथि नरेश मांझी अध्यक्ष किसान संघर्ष समिति, महेंद्र पांडे समन्वयक सिहावा विधानसभा राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष शीतल भंडारी सचिव डीके यादव उपाध्यक्ष नरेशवरी कोषाध्यक्ष सुरजीत भंडारी तमाम सदस्य महिला पुरुष ग्राम पटेल पंच मितानिन संकुल समन्वयक मोहित साहू,  विजय ध्रुव हेडमास्टर झूमुक नायक प्रधान पाठक सुरेंद्र प्रजापति प्रा. शाला शिक्षक, किसान, सियान जन राजीव युवा मितान के समस्त सदस्य गण प्रतिभागी एवं ग्रामवासी अतिथियों का सम्मान किया गया।

खेल समापन के मुख्य अतिथि मनोज साक्षी एवं विशेष अतिथि महेंद्र पांडे के हाथों से सामूहिक खेल का पुरस्कार वितरण किया गया।

जिपं सदस्य मनोज साक्षी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढिय़ा सरकार अपने छत्तीसगढ़ को आगे लाने के लिए छत्तीसगढिय़ा पहचान को भारत के विश्व पटल बोर्ड में नाम रखने युवा मितान के माध्यम से हर वर्ग को जोडऩे के लिये छत्तीसगढ़ में नई पहचान बना रहे हैं ।

छत्तीसगढ़ का बच्चे युवा वर्ग छोटे-बड़े सियानो को जोडऩे का पहला सरकार है जो ओलंपिक खेल छत्तीसगढ़ में सफल आयोजन देखने को मिल रहा है।

 नरेश मांझी किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने अपने बात को रखते हुये संबोधित किए छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल की सोच ऊँचा है, आज गांव गांव में युवा, जवान, किसानों की हित में काम कर रहे हैं,  छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल एक नई पहचान है, युवाओं के माध्यम से गांव का विकास होगा, बात रखते हुये सभी क्षेत्रवासी को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिसमें छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों को खेल करके ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामवासी सभी खुशी जाहिर कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट