धमतरी
समय-सीमा की हुई बैठक, सडक़ों की जल्द मरम्मत करें संबंधित विभाग
छत्तीसगढ़ संवाददाता
धमतरी, 12 अक्टूबर। नशावृत्ति रोकने कलेक्टर पीएस एल्मा ने आबकारी, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, औषधि और प्रशासन विभाग को सख्त निर्देश दिया हैं। उन्होंने कहा कि नशे की प्रवृत्ति अपराधों को बढ़ा रही है। नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाए। अवैधानिक कार्रवाई करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें।
मंगलवार को सुबह 11 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक ली। उन्होंने शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्र में खराब हुई सडक़ों की मरम्मत समय रहते लेने के निर्देश नगरीय निकाय के अलावा संबंधित निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। सभी आश्रम-छात्रावासों में सफाई, बिजली, पानी, शौचालय, भवन मरम्मत समय पर करते रहने कहा।
धान खरीदी की तैयारियां समय पर करें
1 नवंबर से धान खरीदी शुरू होगी। बैठक में कलेक्टर ने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 की सभी तैयारियां करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। धमतरी, कुरूद व नगरी एसडीओ, तहसीलदारों को अपने क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने कहा। सडक़ पर बैठे मवेशियों को हटाने सख्त निर्देश दिया।
राजस्व मामलों की समीक्षा की
बैठक में कलेक्टर ने राजस्व मामलों के अलावा लंबित केस की विभागवार समीक्षा किया। बैठक में जिपं सीईओ प्रियंका महोबिया, डीएफओ मयंक पांडेय, अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक, एसडीएम ऋषिकेश तिवारी, एसडीएम डॉ. विभोर अग्रवाल, आयुक्त विनय कुमार पोयाम सहित जि़ला स्तरीय अधिकारी, स्वान के वीसी से ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े।


