धमतरी
जैन समाज से मरीजों को मिला श्रवण यंत्र
12-Oct-2022 2:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 12 अक्टूबर। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति द्वारा जरूरतमंद मरीजों को श्रवण यंत्र ऑडियोमेट्री सेट वितरित किया जाता है । समिति से जुड़े हरख जैन ने क्षेत्र के मरीजों को श्रवण यंत्र प्रदान कर नर सेवा नारायण सेवा की कड़ी को आगे बढ़ाया है।
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति 2022 रायपुर के अध्यक्ष महावीर कोचर ने बताया कि जरुरतमंद लोगों को श्रवण यंत्र वितरण का कार्यक्रम सतत चल रहा है। जिसके तहत कुरुद क्षेत्र के ग्राम कोसमर्रा निवासी श्रमिक दिनेश्वर साहू एवं श्रीमती लता मोहन यदु को प्रदान किया गया । मशीन पाकर दोनों मरीजों ने समिति को साधुवाद दिया है।
इस मौके पर आनंद यदु,पियूष जैन, संयम जैन,विजय साहू,जय प्रकाश ,सीमा देवांगन, अनिता ढीढ़ी, देवेंद्र साहू आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


