धमतरी
धमतरी, 12 अक्टूबर। दिवाली त्यौहार को देखते हुए एसपी प्रशांत ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने लंबित जप्ती, माल का निराकरण करने का निर्देश दिया। साथ ही इसके रखरखाव में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की भी बात कही।
मंगलवार को पुलिस महानिदेशक से प्राप्त परिपत्रों के परिपालन में बैठक लेकर एसपी ने सभी मोहर्रिर को निर्देश दिया गया है कि उनके द्वारा थाना/चौकी में जप्ती वाहन एवं जब्ती सामान व थाने में रखे रजिस्टरों का स्वयं जाकर आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। थाने में रखे जाने वाले सभी रजिस्टर एवं तख्तियों को अपडेट करने का भी निर्देश दिया। आदतन अपराधियों को चिन्हित कर विधि अनुसार गुंडा फाइल एवं निगरानी बदमाश फाइल खोलकर जांच कार्रवाई के लिए कहा गया। बैठक में एएसपी मेघा टेंभुरकर, डीएसपी सारिका वैद्य, रागिनी मिश्रा, टीआई शेरसिंह बंधे, गगन वाजपेयी आदि मौजूद रहे।


