धमतरी
कुहकुहा में लाखों के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 12 अक्टूबर। कुरूद विधानसभा के सबसे नजदीक ग्राम कुहकुहा भरदा में भूपेश सरकार के योजनाओं से अनेकों कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण हुआ। इस अवसर में मुख्यातिथि के रूप में जिला पंचायत धमतरी की कृषि सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर थीं, कार्यक्रम के अध्यक्षता जनपद पंचायत कुरूद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव ने की।
सर्वप्रथम मुख्यातिथि तारिणी चन्द्राकर के हाथों से कुहकुहा के चहुंमुखी विकास के लिए अनेकों कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण हुआ।
नाली निर्माण रामसिंग घर से शीतला मंदिर तक ग्राम भरदा, नाली निर्माण मेन रोड गुडी से रमेश चन्द्राकर घर तक कुहकुहा, नाली निर्माण टेकराम घर से लेखराम घर तक कुहकुहा, बोर खनन कार्य आक्सीजन कुहकुहा में भूमिपूजन हुआ। साथ ही शहीद वीर नारायण सिंह चौक भाटापारा, स्वच्छता शेड निर्माण महिला घाट रामसागर तालाब पार, स्वच्छता शेड निर्माण पुरुष घाट रामसागर तालाब पार , स्वच्छता शेड निर्माण पदूम तालाब कुहकुहा, गोंड पारा नाली निर्माण, सी सी रोड निर्माण केसरी घर से नेतराम घर तक, सार्वजनिक शौचालय निर्माण कुहकुहा, स्वसहायता समूह वर्किंग शेड निर्माण गौठान कुहकुहा , स्वच्छता शेड कमल तालाब निर्माण भरदा, सार्वजनिक शौचालय निर्माण भरदा, स्वसहायता समूह वर्किंग शेड निर्माण गौठान भरदा में लोकार्पण का कार्य किया गया।
कार्यक्रम में तारिणी ने कहा कि गांवों में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। सरकार के 4 सालों में क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार की गांव, गरीब, किसान, व्यापार और उद्योग हितैषी नीतियों से समाज के सभी वर्गों में खुशहाली है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है।
आगे कहा कि नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान योजना, सुपोषण योजना, मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल आदि योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है!! गौठानों को ग्रामीण उद्योग की तरह विकसित किया जा रहा है, ताकि गांव में ही लोगों को रोजगार मिल सके। गोधन योजना की सफलता की चर्चा आज देश के अन्य राज्यों में भी होने लगी है। इसे अपने राज्य में लागू करने के लिए लालायित हो रहे हैं।
कार्यकम में कुहकुहा सरपंच रूपेश निर्मलकर, फगवा ध्रुव उपसरपंच, नरेंद्र साहू सचिव, लच्छू राम निर्मलकर अध्यक्ष गौठान समिति कुहकुहा , वीरेंद्र ठाकुर अध्यक्ष गौठान समिति भरदा, ग्राम पंचायत के पंचगण केसरी, मनमोहन , प्रेमिन , राधा, बसंती , ओमप्रकाश, विष्णु, गीतू, होमन, हीराबाई, शीतल, आशाराम, अंबिका, नरेंद्र, तेजेंद्र, ईश्वरी, रोजगार सहायक जागेश्वरी नेताम एवं ग्राम के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


