धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 अक्टूबर। जिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई महिला की हार्टअटैक से मौत हो गई। इससे गर्भ में पल रहे उसके बच्चे की भी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
सोमवार को अर्जुनी थाना अंतर्गत बलियारा निवासी रूपेन्द्र साहू की पत्नी प्रियंका साहू (25) को प्रसव पीड़ा के बाद दोपहर 12 बजे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। यहां उसका इलाज भी शुरू हो गया। इस बीच शाम 5 बजे नार्मल डिलीवरी के लिए प्रयास शुरू हुआ। अचानक दर्द बहुत बढऩे लगा और उसे हार्ट अटैक का झटका आया, जिससे प्रियंका की मौत हो गई। इससे गर्भ में पल रहा बच्चा भी चल बसा। हालांकि इस मामले में परिजनों ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया हैं। फिर भी अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को मेमो भेजकर शव का पोस्टमार्टम कराया।
आरएमओ डॉ. राकेश सोनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हार्टअटैक से मौत प्रतीत हो रहा है। स्थितियों को देखते हुए 3 डॉक्टरों की टीम की निगरानी में पीएम हुआ।


