धमतरी

छत्तीसगढिय़ा खेलों को मिल रही पहचान-राजेश
10-Oct-2022 4:08 PM
छत्तीसगढिय़ा खेलों को मिल रही पहचान-राजेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 10 अक्टूबर।
राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में तीन दिवसीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ ग्राम पंचायत मुकुंदपुर में हुआ। जिसमे ग्रामीणों का खासा उत्साह देखने को मिला।
विदित हो कि छतीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा यह आयोजन राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में पंचायतों में कराया रहा है । जिसमें छत्तीसगढ़ के 14 पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत मुकुंदपुर के सरपंच राजेश कोर्राम द्वारा किया गया। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को इससे बढ़ावा मिल रहा है। खेल एवं स्वास्थ के प्रति सरकार सजग है।

विलुप्त हो रहे खेलों को छत्तीसगढ़ सरकारा द्वारा प्रोत्साहन करना तारीफ के काबिल है। इससे छतीसगढ़ के खेलों को नई पहचान मिल रही है। पहले दिन के इस कार्यक्रम मे द्वारिका प्रसाद कुर्रे सचिव, दुलेश्वरी नेताम उपसरपंच, देशराम सोरी, शतरूपा मरकाम,किरण मरकाम,ममता नेताम,जीवन मरकाम (पंच), गिरधारी साहू ,दिनेश साहू,रामूलाल साहू , अरुण सोम, छनीता साहू (शिक्षक) , प्रमोद कुंजाम, नोहर मरकाम, परमेश्वर कोर्राम, देविका कुंजाम,मनेश्वर मरकाम ,संतराम मरकाम,सोमदेव, जयप्रकाश, हेमलता, ज्योति, देविका, बीरेंद्र,दानेश्वर, घनश्याम, यशवंत,गीतेश,गौरी संकर,रवि,कुलदीप,बीरेंद्र आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट