धमतरी

स्टेशन में पुराना गोदाम टूटने के बाद रेलवे के काम में आई तेजी
08-Oct-2022 2:41 PM
स्टेशन में पुराना गोदाम टूटने के बाद रेलवे के काम में आई तेजी

छत्तीसगढ़ संवाददाता
धमतरी,  8 अक्टूबर।
धमतरी से केंद्री तक बड़ी रेल लाइन निर्माण के लिए वर्ष-2025 तक हर हाल में रेल चलाने के लिए लक्ष्य रखा गया। इसे देखते हुए धमतरी और कुरूद स्टेशन में निर्माण कार्यों में तेजी दी है। बारिश के बाद इस काम में और तेजी आएगी।
दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे मंडल ने धमतरी से केन्द्री तक छोटी लाइन के बदले बड़ी रेल लाइन बिछाने के लिए 543.93 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इसमें 70 करोड़ की लागत से माल गोदाम भी बनेगा। नई पटरी बिछाने किसानों की 30.8326 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण भी कर लिया है।

गत दिनों रेलवे मंडल के आला अधिकारियों और इंजीनियरों की टीम ने धमतरी पहुंचकर जायजा लिया था। धमतरी स्टेशन परिसर में स्थित गुड्स गोदाम को तोड़ दिया गया है। इसका छज्जा निकालने के बाद पूरा मलबा हटाया जा रहा है। यहां पुराना गार्डन परिसर की जगह में ही भव्य स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए गड्ढा भी खनन कर दिया गया है। स्टेशन परिसर में समतलीकरण के काम के बाद अब यहां प्लेटफार्म वॉल बनाने का काम किया जा रहा हैं। इसके अलावा 20 किमी दूर कुरूद स्टेशन का भवन तोडक़र यहां नए स्टेशन के लिए निर्माण भी श्ुारू कर दिया गया है। भवन के नींव निकाला जा चुका है।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक दिवाली के बाद इसके काम में और गति आ जाएगी। रेलवे मंडल में इसके निर्माण के लिए वर्ष 2024-25 का लक्ष्य रखा है अर्थात वर्ष-2025 तक हर हाल में धमतरी से केन्द्री तक बड़ी रेल लाइन का परिचालन शुरू कर देने की प्लानिंग है।

अगले महीने आएगी एजेंसी के अधिकारी
दीवाली के बाद यहां बड़ी रेल लाइन निर्माण में संलग्न एजेंसी तथा आला अधिकारियों का एक दल आने वाली है। सूत्रों के मुताबिक इसी समय धमतरी स्टेशन में निर्माण कार्यों के लिए शिलान्यास भी होगा। ब्रॉडगेज के लिए पटरी बिछाने के लिए धमतरी से केन्द्री के बीच 37 जगह पर छोटे-बड़े पुल-पुलिया बनेगा।
 


अन्य पोस्ट