धमतरी

पंचमी पर मां स्कंद की आराधना, 108 दीप की आरती हुई, 3 को अष्टमी पर हवन-पूजन
01-Oct-2022 3:12 PM
पंचमी पर मां स्कंद की आराधना, 108 दीप की आरती हुई, 3 को अष्टमी पर हवन-पूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 अक्टूबर।
शुक्रवार को पंचमी पर मां स्कंद देवी की आराधना हुई। इस दौरान देवालयों सहित सार्वजनिक दुर्गा पंडालों में आरती हुई।  शहर के जालमपुर के भागवत चौक में एकता मंच दुर्गोत्सव समिति द्वारा 108 दीप की आरती शाम 7.30 बजे हुई। आरती में वार्ड की महिला, युवतियां बड़ी संख्या में शामिल हुई। सभी अपने-अपने घरों से आरती की थाल सजाकर पूजन में शामिल हुई। बारी-बारी भक्तों ने आरती किया। इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ।

भक्तों ने निकाली चुनरी शोभायात्रा
धीवर समाज द्वारा शुक्रवार को शाम 5 बजे सोलह शृंगार व चुनरी शोभायात्रा निकाली गई। मठ मंदिर स्थित राम जानकी मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा मां बंलेश्वरी, मां विंध्यवासिनी के बाद शीतला देवी दानीटोला गई। शृंगार और चुनरी भेंट की। शोभायात्रा में भक्त जयघोष लगाते हुए डीजे की धुन पर थिरकते रहे।

- 200 साल पुरानी परंपरा के मुताबिक मंदर माई मंदिर में गोधूलि बेला में 170 जोत प्रज्वलित किए विजयीदशमी के दूसरे दिन ज्योत- जंवारा यात्रा निकलेगी।
- नगर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी का नवमी को ब्रह्म मुहूर्त में विशेष शृंगार होगा। देवी, भक्तों को गुलाबी शृंगार में दर्शन देंगी।
- 3 अक्टूबर को देवालयों सहित सार्वजनिक समितियों द्वारा हवन-पूजन कराया जाएगा। जगह-जगह भंडारा, प्रसादी वितरण होगा।
- नवमी पर देवी प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू होगा। प्रशासन द्वारा रुद्री बैराज में क्रेन के जरिए प्रतिमा विसर्जित कराएंगी। पूजन सामग्री के लिए कुंड बनाया गया है।
 


अन्य पोस्ट