धमतरी

ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट टीम का चयन, जिला स्तरीय स्पर्धा 22 को
21-Sep-2022 4:37 PM
ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट टीम का चयन, जिला स्तरीय स्पर्धा 22 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 सितंबर।
शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत 20 सितंबर को शिव सिंह वर्मा आदर्श शासकीय कन्या विद्यालय धमतरी में ब्लॉक स्तरीय अंडर 17 व 19 वर्ष बालक वर्ग क्रिकेट (ड्यूस बाल) का चयन प्रतियोगिता हुआ, जिसमें ब्लॉक से आए म्यूनिसपल स्कूल, डीपीएस स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, शासकीय विद्यालय देमार, एमआरडी धमतरी, स्वामी आत्मानंद विद्यालय हटकेशर, विद्याकुंज स्कूल लोहरसी व शिव सिंह वर्मा आदर्श विद्यालय धमतरी के खिलाड़ी शामिल हुए।

खिलाडिय़ों के व्यक्तिगत कौशल प्रदर्शन के आधार पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों का चयन हुआ। चयनित खिलाडिय़ों का 22 सितंबर को जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता में सम्मिलित होना है, जिसमें चारों ब्लाक की टीम सम्मिलित होंगी,  जहां पर जिले की टीम की घोषणा के बाद 26 सितंबर को अंडर 17 बालकों को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में रायपुर जाना होगा। अंडर 17 चयनित खिलाडिय़ों की सूची-काव्य, रौशन, मानव, हिमांशु, कैफ, शेख रिहान, पीयूष पटेल, किशन, वैभव, सौरभ बांधे, सुमित देवांगन, देवेंद्र, हार्दिक, प्रवीण पटेल शामिल हैं। ब्लाक स्तरीय चयन प्रतियोगिता के संयोजक प्राचार्य  बी मैथ्यू, सहसंयोजक जेपी देव, प्रदीप सिन्हा, प्रखर श्रीवास्तव, नवनीत पचौरी, चंद्रशेखर बांधे, गिरीश गजपाल, संदीप सिन्हा, प्रमोद रजक व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट