धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 18 सितंबर। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बढ रहे अपराध की जड़ नशा को मानते हुए भाजपा महिला मोर्चा ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंप नशे के अवैध कारोबार में रोक लगाने की मांग उठाई है।
कुरुद थाना पहुंच नशीली गोलियो के अपराध, अवैध शराब, गांजा एवं अन्य नशीली समाग्री की बिकी पर रोक लगाने संबंधी ज्ञापन सौंपकर इस गोरखधंधे से जुड़े लोग पर कार्यवाही करने की मांग की है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं विधानसभा मोर्चा प्रभारी ज्योति भानु चंद्राकर ने बताया कि कुरूद नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह शराब, गांजा, नशीली गोलियों की बिक्री एवं सट्टा पट्टी लिखने का अवैध कार्य किया जा रहा हैं। खासकर कुरूद के वार्ड क्रमांक 1 में नशे में लिप्त युवाओं के द्वारा विगत कुछ दिनों से चाकूबाजी के साथ अश्लील गाली गलौच का प्रयोग किया जा रहा हैं । जिससे किसी भी समय अनहोनी घटना होने की शंका बनी रहती हैं। गोली, गांजा और शराब के नशेडी युवक अपराध करने से नहीं डर रहे हैं । क्षेत्र एवं नगर में व्याप्त इस तरह की भयावह स्थिति का महिला मोर्चा कडी निंदा करती हैं।
पुलिस प्रशासन को सौंपे गए पत्र में महिलाओं ने कहा है कि उक्त विषय को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जल्द से जल्द दोषियों पर कड़ी कार्यवाही कर पुन: क्षेत्र में शांति स्थापित कराने की कृपा करें। इस मौके पर भारती पंचायन, गायत्री देवगान, ईश्वरी साहू, रेखा साहू, उषा साहू आदि महिलाएं उपस्थित थीं।


