धमतरी
राज्य स्तरीय व्हालीबाल में भाठागांव के चार खिलाड़ी
18-Sep-2022 3:42 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 18 सितंबर। शासकीय उच्चतर पूर्व माध्यमिक विद्यालय भाठागांव के चार खिलाडिय़ों का चयन राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए हुआ है ।
महासमुंद में 20 से 23 सितम्बर तक होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाठागांव स्कूल के विधार्थी नितिश, कोमल, मुनेश, रागिनी व्हालीबाल मे अपना जौहर दिखाएंगे। बताया गया है कि भाठागांव विद्यालय में व्यायाम शिक्षक हरीश देवागन, मयुर स्पोर्ट्स क्लब के कृष्णा चंद्राकर, सुभाष कादर, राजेन्द्र चंद्राकर, पुर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी आभाष कादर, चिराग चंद्राकर के द्वारा पुरे साल व्हालीबाल का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसीलिए यहां के खिलाड़ी हर वर्ष राज्य, राष्ट्रीय शालेय व ओपन की प्रतियोगिता में प्रदेश का नेतृत्व करते रहे हैं ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


