धमतरी
कुरूद, 18 सितंबर। ग्रामीणों के आमंत्रण पर ग्राम पंचायत भैसबोड़ पहुंची जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू ने विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं पंडवानी प्रोगाम के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसबोड में आंतरिक नाली निर्माण कार्य 3.50 लाख एवं आँगनबाड़ी केन्द्र का आहता निर्माण कार्य 1.50 लाख रूपये का भूमिपूजन किया गया 7 मुख्य अतिथि श्रीमती साहू ने कहा की अपने गाँव का विकास कैसे हो इसका फैसला ग्रामीणों को ही करना चाहिए, जरूरत के मुताबिक पंचायत प्रस्ताव तैयार कर जनपद भेजें हम सरकार से पैसा दिलवाएंगे। इस अवसर पर सरपंच मिनेश्वरी दिलीप साहू, शत्रुहन प्रसाद शिवकुमार, दुलरवा राम, चंद्रकुमार, लक्ष्मण साहू, ईश्वर, मनोहर, लोकेश साहू, अरुण ध्रुव, रवि कुमार, डेमन, संतोष साहू, पप्पू ध्रुवंशी, गणेश धीवर,चन्द्रिका बाई, नीतू, चमेली बाई, कुम्भकरण साहू, लक्ष्मीनारायण, कृष्ण कुमार साहू आदि उपस्थित थे।
इसी तरह
राजीव गाँधी युवा मितान क्लब के तत्वाधान मे आयोजित पंडवाणी कार्यक्रम में शामिल होकर जनपद अध्यक्ष शारदा साहू ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर मुकेश कोसरे, महेंद्र साहू, पुरुषोत्तम साहू, होमेन्द्र, राजू साहू, धनजंय ढीमर, नीतू साहू, ईश्वर, बिसहत, भागवत, डेमन साहू, लछमण, धनेश्वर, रेवाराम, पीताम्बर आदि गांव वासी उपस्थित थे।।


