धमतरी

गांजा पीने नहीं था पैसा तो सहायक प्राध्यापक को लूटा, पकड़े जाने के डर से किया हत्या, नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार
18-Sep-2022 3:26 PM
गांजा पीने नहीं था पैसा तो सहायक प्राध्यापक को लूटा, पकड़े जाने के डर से किया हत्या, नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 सितंबर। 
अतिथि प्रोफेसर को लूटने एक नाबालिग समेत 4 युवकों ने मिलकर उनकी हत्या कर दी। पहले पुल से गिराया। नहीं मरा तो सिर पर पत्थर मारकर कुचल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद पर्स में रखे कुछ रुपए को बांटकर सभी भाग गए। प्लानिंग के तहत चारों ने हत्या की है। पुलिस ने घटना के दूसरे दिन सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारों से लूट के रुपए, पर्स व अन्य सामग्री जब्त कर जुर्म दर्ज कर लिया है।

मगरलोड पुलिस के मुताबिक 16 सितंबर की सुबह मेघा से मोहंदी मार्ग पर करेलीछोटी मोड़ स्थित पुल के नीचे खून से लथपथ नगरी कालेज में पदस्थ अतिथि प्राध्यापक हीराधर साहू 35 वर्ष करेलीछोटी की लाश मिली थी। पुलिस इसे हत्या मानकर शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद आरोपितों की तलाश में जुट गई थी। घटना के दूसरे दिन 17 सितंबर को पुलिस ने सुराग के आधार पर मेघा निवासी रामचंद्र भारती 20 वर्ष, गिरेश निषाद 18 वर्ष मेघा, चिरौंजी पटेल 27 वर्ष मेघा और एक 16 वर्षीय नाबालिग को शंका के आधार पर हिरासत में लिया।

हत्यारों तक ऐसे पहुंची मगरलोड पुलिस
घटनास्थल से मृतक हीराधर साहू का मोबाइल व पर्स गायब था। पुलिस ने मृतक के मोबाइल की लोकेशन पता की तो घटना स्थल से करीब 1 किमी दूर करेली मिली।
पुलिस ने मुखबिरों की मदद ली। जांच में पता चला कि 15 सितंबर को मृतक हीराधर साहू कॉलेज से घर मेघा लौटा। रात 8.30 बजे मेघा निवासी रामचंद्र भारती के साथ देखा गया था। बीती रात करीब 2 बजे रामचंद्र को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। पूछताछ शुरू की। इसमें उसने हीराधर साहू की हत्या 4 लोगों के साथ मिलकर करने की बात स्वीकार कर ली। उसने 3 अन्य दोस्त गिरेश, चिरौंजी व एक अन्य नाबालिग का नाम बताया।

इन 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मगरलोड पुलिस ने हत्या के मामले में मुख्य आरोपी रामचन्द्र (20) पिता ज्ञानचंद भारती, गिरेश (18) पिता प्यारेलाल निषाद, चिरौंजी (27) पिता रविशंकर पटेल व 16 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ धारा 302, 201, 120 (ब), 34 के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। चारों आरोपी मेघा निवासी है। आरोपियों से मृतक से लूटे गए नकद रुपए भी जब्त हुए हैं।

प्लानिंग कर सहायक प्राध्यापक को मारा
गिरफ्तार चारों आरोपी आदतन बदमाश व नशेड़ी हैं। शराब व गांजा खरीदने पैसा नहीं थे, तो सहायक प्राध्यापक हीराधर को लूटने की योजना बनाई। मुख्य आरोपी रामचंद्र भारती को पता था कि हीराधर साहू कितने समय कॉलेज से घर लौटेगा। मेघा से लिफ्ट मांग कर उसके साथ करेली छोटी पुल के पास आए। यहां पहले से मौजूद गिरेश निषाद, चिरौंजी पटेल व नाबालिग ने हीराधर पर हमला किया। मोबाइल व पर्स छीने। फिर रामचन्द्र ने हीराधर को पुल के नीचे धकेला। पत्थर से सिर कुचलकर मारा। वारदात के बाद चारों आरोपियों ने लूटे रुपए आपस में बांट लिए।
 


अन्य पोस्ट