धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 सितंबर। जनपद पंचायत नगरी के ग्राम पंचायत कुम्हड़ा के आश्रित ग्राम मारदापोटी के 90 प्रतिशत पथरीला भूमि में बाहर से मिट्टी लाकर आवर्ती गोठान संचालित करने के लिए ग्राम मारदापोटी के ग्रामीणजन दिनांक 15.09.2022 को रात्रिकालिन बैठक कर संकल्प पारित किए।
विगत 02 वर्षो पूर्व वन विभाग के द्वारा आवर्ती गोठान के संचालन में जनपद पंचायत नगरी के 26 गोठानो का कार्ययोजना तैयार किया गया था जिसे वर्तमान में ग्राम पंचायतो को आवर्ती गोठान के कार्य हेतु जिम्मेदारी सौपा गया है। इसी तारतम्य में मारदापोटी के गोठान समिति, स्व-सहायता समूह, ग्राम पंचायत एवं ग्राम समिति का सामूहिक बैठक कर पथरीला भूमि में गोठान संचालन के साथ सब्जी की खेजी, फलोद्यान, डेयरी फार्म, तेल पेराई मशीन, दोना पत्तल निर्माण, फूल की खेती, खेकसी एवं कुंदरू के मचान के लिए बाहर से मिट्टी लाकर पथरीली भूमि को उपजाउ बनाने का संकल्प पारित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एल.एन. पटेल के निर्देशानुसार उक्त बैठक में आनंद साहू वरिष्ठ करारोपण अधिकारी एवं पंचायत निरीक्षक जनपद पंचायत नगरी उपस्थित हुए इस रात्रिकालीन बैठक में ग्राम पटेल संतराम सलाम, सरपंच ईश्वरी नेताम, कन्हैया मरकाम, जागेश्वर, धनीराम, राजकुमार एवं स्व-सहायता समूह से सोहद्रा बाई राम्हीन बाई, संगीता बाई, सुरज बाई, बिरझा बाई, टिकेश्वरी, घुराउ राम, मितानीन फुल बाई ताम्रकार, तेजराम एवं कौशल कोडोपी उपस्थित हुए।


