धमतरी

पालक व शिक्षा समिति की बैठक में लंबित समस्याओं पर चर्चा
17-Sep-2022 3:56 PM
पालक व शिक्षा समिति की बैठक में लंबित समस्याओं पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 सितंबर।
बुधवार को तुमड़ीबहार में पालक एवं शिक्षा समिति की विशेष बैठक आहुत की गई। जिसमें प्राथ.शाला तुमड़ी बहार के 40 वर्षों से लंबित समस्याओं पर चर्चा एवं निराकरण हेतु विचार विमर्श किया गया इसके अतिरिक्त अन्य बिंदु जैसे विगत दिनों से चल रहे मध्यान्ह भोजन, शाला परिसर की स्वच्छता बनाए रखने की संबंध में बच्चों की शिक्षा की स्तर की प्रगति एवं रसोईयों के हड़ताल में जाने से पालक समिति के द्वारा विचार विमर्श करके 2 पालक सदस्य मध्यान भोजन बना कर बच्चों को देने में सहमति जतायी।  

शिक्षा का अलख जगाने हेतु 21/02/1981 से ग्राम तुमड़ीबहार में प्राथमिक शाला भवन का निमार्ण हुआ है। यहां अधय्यनरत बच्चों का शिक्षा स्तर पूरे विकास खण्ड में चर्चित हैं शिक्षा के साथ - साथ शाला में विभिन्न भौतिक संसाधनो की आवश्यकता होती है किन्तु शाला भवन नगरी से मैनपुर गरियाबंद मुख्यमार्ग से 10 मीटर के परिक्षेत्र में स्कूल भवन का निर्माण हुआ है। बच्चे शाला अवधि के दौरान सडक़ से खेलकूद करते पार हो जाते हैं इस दौरान मुख्यमार्ग होने के कारण भारी वाहनों का आवाजाही प्रतिदिन होता हैं और पीछे तालाब निर्माण बनी हुई है जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती हैं।

प्राथमिक शाला तुमड़ी बहार मे आहता निर्माण की अति आवश्यक हैं ताकि हमारे बच्चे बिना किसी डर और अनहोनी से बच सके, इस समस्या को देखते हुये बैठक मे पस्तावित कर शासन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने के लिये निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर पालक एवं शिक्षा समिति के सदस्य श्री कृपाराम ओटी बच्चन लाल ओटी दिनेश यादव सोमप्रकाश पटेल देवराज ध्रुव हीरा लाल मकुन्द ओटी देवसिंह मरकाम लालसिंह धु्रव परमेश्वर यादव पांचो बाई केसर बाई रुखमनी बाई दुलेशवरी पिंकी बाई पेमीन यादव,सलमाबाई सेवतीबाई ईस्वरी बाई सभी पालक एवं सदस्य गण द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया 

 


अन्य पोस्ट