धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 सितंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के का जन्मदिवस के अवसर पर मुचकुंद ऋषि के पावन धरा में सिहावा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। क्षेत्र के विधायक एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मरकाम के जन्मदिन पर बधाई देते हुए दीर्घायु एवं उनके उज्जवल भविष्य के साथ सुखमय जीवन की कामना की गई।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण लाल साहू,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव के अध्यक्ष कैलाश प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि द्वय रूद्र प्रताप नाग, अख्तर खान, सरपंच मुनेन्द्र ध्रुव, महेन्द्र धेनुसेवक, दुर्गेश कश्यप, अय्यूब खान, राजेन्द्र ठाकुर सहित काफी संख्या में कांग्रेसी गण उपस्थित थे।


