धमतरी

गृहमंत्री को भाजपाइयों ने ज्ञापन सौंपा
16-Sep-2022 6:59 PM
गृहमंत्री को भाजपाइयों  ने ज्ञापन सौंपा

नगरी, 16 सितंबर। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के नगरी क्षेत्र के घठुला आगमन पर भाजपा के जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार के नेतृत्व में विगत दिनों कुरूद में हुए घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

भाजपा के नेताओं ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को ज्ञापन सौंपा और कहा कि  दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई किया जाना चाहिए। इसके साथ ही कुरूद टीआई जो कि एफआईआर नहीं लिख रहे हैं उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

मंत्री ताम्रध्वज साहू को सिहावा क्षेत्र के जर्जर सडक़ों की व्यथा बताई गई और ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में केरेगांव गट्टासिल्ली मार्ग जो कि निर्माण के कुछ महीने बाद ही जर्जर हो चुका है जिसका पुनर्निर्माण एवं सेंदुर नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की मांग की गई। बांसपानी नगरी सांकरा बासीन मार्ग जो कि जर्जर अवस्था में है इसका पुनर्निर्माण की मांग की गई उक्त मार्ग में कुछ माह पहले ही रिपेयरिंग का कार्य किया गया लेकिन भ्रष्टाचार के चलते उक्त मार्ग पूरी तरह से उखड़ गया है। इसके अलावा नगरी धमतरी मार्ग जहां कई स्थानों पर गड्ढा हो चुका है। जिसके चलते पुनर्निर्माण की मांग की गई एवं साकरा से आम गांव तक सडक़ चौड़ीकरण एवं मजबूती करण की मांग की गई।

इसके अलावा भी नगरी विकासखंड के विभिन्न सडक़ों के मरम्मत एवं पुनर्निर्माण की मांग की गई क्षेत्र के किसानों को वर्तमान में सोंढूर जलाशय से सिंचाई हेतु पानी की आवश्यकता है अत: नाहर नाली में तत्काल पानी छोडऩे की मांग की गई ताकि किसानों को राहत मिल सके नगरी क्षेत्र के सोंढूर जलाशय में नहर नाली कई जगह से टूटे हुए हैं जिसके चलते अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है अत: किसानों को बहुत परेशानी हो रही है जिसे ध्यान में रखते हुए सिंचाई हेतु पानी की मांग की गई है। जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा कि गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपने के बाद भी कार्यवाही नहीं होने पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ और उग्र आंदोलन किया जावेगा।

इस दौरान पूर्व विधायक सिहावा श्रवण मरकाम, जिला महामंत्री प्रकाश बैस, जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी,जिला मंत्री राजेंद्र गोलछा,जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी, विकल गुप्ता,नागेंद्र शुक्ला,मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा,अकबर कश्यप कमल डागा,महामंत्री राकेश चौबे,महिला मोर्चा के नगरी मंडल के अध्यक्ष सुलोचना साहू,नगरी मंडल के महामंत्री रामगोपाल साहू, हृदय साहू,मोहन पुजार, चेतन साहू, निखिल साहू,अविनाश दुबे,सूरज शर्मा,ओमेश यादव, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गण राजेश गोसाई,मोरध्वज सेन, महामंत्री चुम्मन साहू,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यवती नेताम,दुर्गेश साहू,भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य संजय शांडिल्य सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट