धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 16 सितंबर। प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत का कुरुद के नया बस स्टैंड में कांग्रेस जनो ने आत्मीय स्वागत किया।
गुरुवार को कांग्रेसी नेताओं के निवेदन पर थोड़ी देर के लिए नगर पंचायत पहुंचे मंत्री श्री भगत का नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू,जनपद अध्यक्ष शारदा साहू,जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर, रमेशर साहू, आशीष शर्मा, एवं पार्षद दल ने फूलमालाओं से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री अमरजीत ने कहा कि छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश खुशहाली एवं विकास के पथ पर अग्रसर है। आने वाले वर्षों में भी हम इसी तरह विकास कार्यों को आगे बढायेगें।
ज्ञात हो कि प्रदेश में कांग्रेस राज होने के बावजूद भूपेश सरकार का कोई भी मंत्री यहां अधिकारिक तौर पर आने को तैयार नहीं है , करीब पौने चार साल बीत गए इस सरकार के लेकिन अभी तक कोई भी बड़ा मंत्री यहां उद्घाटन, भूमि पूजन या कार्यकर्ता सम्मेलन जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम का हिस्सा नही बना हैं। राजधानी से बस्तर की ओर आते-जाते रास्ते से गुजरते हुए कभी-काल कोई मंत्री रुक गया तो स्थानीय कांग्रेस आनान-फानान में स्वागत सत्कार कर अपनी उर्जा बढ़ाने से अधिक कुछ कर नहीं पाये है। जिला, जनपद,नगर पंचायत में काबिज होने के बावजूद क्षेत्रीय कांग्रेसी नेता अपने ही मंत्रीयो से टाइम नहीं ले पाते। जिसके चलते क्षेत्र की कई बड़ी विकास योजना शिलान्यास और लोकार्पण की बाट जोह रही है। कुरुद से कांग्रेसी मंत्रीयो के इस परहेज को विपक्षी दल के नेता चटकारे लेकर इसे अपने दमदार विधायक का प्रताप बताते है।
बाहरहाल केबिनेट मंत्री के स्वागत में पार्षद मनीष साहू, डुमेश साहू, चुम्मन दीवान, रोशन जांगड़े, मनोज अग्रवाल, रामचंद्र रतलानी, बसंत बैस, राघवेंद्र सोनी, उत्तम साहू, राखी चंद्राकर। ईश्वरी थानेश्वर तारक, पप्पू राजपूत, रमेश सिन्हा, हितेंद्र केला, खेमराज चंद्राकर, मुकेश कश्यप, रामप्यारे साहू आदि कांग्रेसी पहुंचे थे।


