धमतरी

जिपं सभापति तारिणी ने दिलाई विकास कार्यों के लिए लाखों की मंजूरी
15-Sep-2022 4:33 PM
जिपं सभापति तारिणी ने दिलाई विकास कार्यों के लिए लाखों की मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 15 सितंबर।
  जिला पंचायत धमतरी की कृषि सभापति  तारिणी नीलम चन्द्राकर ने अपने निवार्चन क्षेत्र क्रमांक 4 के ग्रामीणों की मांग पुरी करते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लाखों रुपए के विकास कार्यों को मंजूरी दी है।
ब्लाक्वक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष डीलन चंद्राकर ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद कुरुद विधानसभा में विकास का पहिया थमा हुआ है। इसकी वजह विधायक और सांसद दोनों विरोधी पार्टी के होने से विकास कार्यों में गति नहीं आ रही है। ये दोनों सरकारी खजाने का धन अपने चिन्हित लोगों को बुला-बुला कर दें रहें हैं।

ऐसे में जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर अपनी क्षमताओं से बाहर जाकर अपने कर्म क्षेत्र का विकास कराने में जुटी है।
जिसके लिए सरपंच रूपेश निर्मलकर, त्रिवेणी साहू,  पुष्पा चंद्राकर,  बेनीराम साहू , नागेश साहू ,कुरुद के रजत चंद्राकर, रामेश्वर साहू, उत्तम साहू, चुम्मन दीवान, राघवेन्द्र  सोनी, डुमेश साहू , देवव्रत साहू, थानेश्वर ईश्वरी तारक , वैभव चंद्राकर,  महिम शुक्ला, रिजवान रिज़वी, चन्द्रप्रकाश देवांगन, लेखराम साहू, योगेश, योगिराज, कुलदीप, उमेश, कोमल, उपेंद्र, जितेंद्र, पंकज जोशी, मुकेश कश्यप , अशोक साहू, संतोष प्रजापति, तुकेश साहू ने हर्ष व्यक्त किया है।

श्रीमती चन्द्राकर ने वरिष्ठ पार्टी जनों एवं सरपंचों के मांग पर ग्राम भाठागांव में सामुदायिक भवन में शेड निर्माण के लिए 2 लाख एवं बोर खनन के लिए 1.22 लाख रुपए, सेलदीप में राजीव गांधी सेवा केंद्र में बोर खनन कार्य, पानी टंकी क्रय के लिए 1.50 लाख, बजरंग चौक रंगमंच निर्माण के लिए 2 लाख रुपए,  कुहकुहा में बोर खनन एवं पाइप लाइन विस्तार के लिए 1.50 लाख रुपए, कोडापार में प्राथमिक शाला में वाटर मशीन 0.60 लाख , माध्यमिक शाला में वाटर मशीन 0.60 लाख, हाई स्कूल में वाटर मशीन 0.60 लाख, चरमुडिया हाई स्कूल में वाटर मशीन के लिए 0.60 लाख, संकरी माध्यमिक शाला में वाटर मशीन के लिए 0.60 लाख, भूसरेंगा हाई स्कूल में वाटर मशीन के लिए 0.60 लाख माध्यमिक शाला के लिए 0.60 लाख, सिंधौरीखुर्द में वाटर मशीन व प्यूरीफायर के लिए 0.51 लाख,  राखी में वाटर मशीन व प्यूरीफायर के लिए 0.51 लाख, महानदी मुख्य नहर उन्नयन आरडी 22600 मी. से फील्ड चैनल निर्माण आरडी 0. मी. से 900 मी. के लिए 1 लाख रु, गोबरा भाठापारा में रंगमंच निर्माण हेतु 2 लाख, कोकड़ी (खैरा) में सामुदायिक भवन किचन शेड निर्माण के लिए 1 लाख, कातलबोड में प्रवेश द्वार शीतला तालाब के लिए 1.50 लाख, बानगर में रंगमंच निर्माण नवीन प्राथमिक शाला के पास 2.64 लाख, चारभाठा में नेमचंद देवांगन घर से साहू भवन तक पक्की नाली निर्माण के लिए 3 लाख, मंदरौद में चोवाराम घर से लतखोर निषाद घर तक पक्की नाली निर्माण के लिए 3 लाख, पुराना सतनामी पारा में पक्की नाली निर्माण के लिए 2 लाख, मोंगरा में बांध सिंचाई हेतु ठिपरा खार तक पक्की नाली निर्माण के लिए 2 लाख रुपए की स्वीकृति दिलाईं है।
 


अन्य पोस्ट