धमतरी

कबड्डी स्पर्धा में जिले की कई टीमें हुईं शामिल
15-Sep-2022 3:35 PM
कबड्डी स्पर्धा में जिले की कई टीमें हुईं शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 15 सितंबर।
जय बजरंग युवा बाल मंडली गोवर्धन चौक बरपारा उमरगाँव के तत्वाधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हुआ एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें धमतरी जिले की विभिन्न टीम शामिल हुई ।
कार्यक्रम के समापन में विभिन्न गणमान्य नागरिकगण उपस्थित हुए जहाँ कार्यक्रम तुलसी राम साहू के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, विशिष्ट अतिथि प्रेमलता नागवंशी पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं जिला मंत्री भाजपा धमतरी, प्रकाश बैस जिला महामंत्री धमतरी, अकबर कश्यप मंडल अध्यक्ष बेलर मंडल, मोहन पुजारी सांसद प्रतिनिधि, महेंद्र नेताम जिलाध्यक्ष अजजा मोर्चा भाजपा, लोकेश मरकाम, चंद्रशेखर कुंजाम, कृष्ण मरकोले, प्रताप करकम, पवन मरकाम, डॉ महेंद्र साहू, मनोज बैस, रोशन साहू, मन्नु साहू व ग्रामीणजन उपस्थित हुए।
 


अन्य पोस्ट