धमतरी
कलेक्टर-एसपी ने देखे वनांचल क्षेत्र के स्कूल
14-Sep-2022 4:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 14 सितंबर। कलेक्टर पीएस एल्मा और एसपी प्रशांत ठाकुर ने मंगलवार को नगरी ब्लॉक के घठुला के मिडिल स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं से सहज भाव से बातचीत करते हुए स्काउट-गाइड के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। साथ ही बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की जानकारी रखने की बात कही, ताकि भविष्य में वे स्वयं को प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुकूल बना सकें। स्कूल के विद्यार्थी भी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर प्रसन्न हुए। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य सहित शिक्षक उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


