धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 13 सितंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदरौद में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगदेही के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है।
बगदेही स्कूल के खेल शिक्षक सोनजीत निषाद के मार्गदर्शन में छात्रा वेदिका ने गोला फेक प्रथम कामिनी ने तवा फेक में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी तरह वेदिका ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम लोकेश्वरी ने लम्बी कूद में द्वितीय स्थान एवं यशवंत ने भाला और गोला फेंक में प्रथम स्थान अर्जित किया।
चयनित विद्यालयीन खिलाड़ी 14 सितंबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलोनी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय का नाम रौशन करने वाले चयनित विद्यार्थियों को प्राचार्य पीएस मधुकर,शाला विकास समिति अध्यक्ष एसके साहू, कमलेश साहू, दीनानाथ पांडेय, वीएस ठाकुर, सुनील भारती, चन्द्रहास ध्रुव, मोना प्रधान, लीना दीवान,नागेश्वर साहू, खेमलाल साहू, किशोर साहू, रविन्द्र कंवर एवं अन्य स्टाफ के साथ साथ ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए जिला स्तरीय प्रतोयोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रदान की है।


