धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 सितंबर। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। धमतरी जिले के विकासखंड नगरी, भखारा, मगरलोड, कुरूद,धमतरी के शिक्षक को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु, शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 11 सितंबर को शहीद वीर नारायण सिंह सामुदायिक भवन विंध्यवासिनी माता मंदिर के पास समरसता मचान धमतरी में सम्मान किया गया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय देवांगन महापौर नगर निगम धमतरी, अध्यक्षता निखिल नेताम प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी युवा छत्तीसगढ़, अति विशिष्ट भूपेंद्र नागर्ची प्रदेश अध्यक्ष नागर्ची समाज, मंचासीन विशिष्ट अतिथि शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, मोहन लालवानी पूर्व जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, पंकज महावर पीसीसी सदस्य, श्याम लाल नेताम पार्षद बठेना पारा वार्ड, एम आर ध्रुव प्राचार्य शासकीय आईटीआई भटगांव, श्रीमती श्रीदेवी चौबे प्राचार्य बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव महाविद्यालय,आरएन मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी थे।
राज्य गीत अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार के साथ सम्मान समारोह का शुभारंभ हुआ। अतिथियों ने अपने संबोधन में शिक्षकों के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान पर प्रकाश डाला ।
जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में नगरी मगरलोड धमतरी कुरूद के आए हुए शिक्षक पदुमलाल साहू व्याख्याता डोंगरडुला, लोमस प्रसाद साहू समन्वयक हरदीभाटा, कौशल प्रसाद साहू समन्वयक संकुल केन्द्र अमाली, लोचन साहू समन्वयक नगरी ,हर्ष लता साहू शिक्षक एलबी माध्य. शाला अमाली, नीरज सोन व्याख्याता फरसियां, जोहन नेताम व्याख्याता डाइट नगरी,रवि सोन व्याख्याता डोगरडुला, नंदलाल कश्यप शिक्षक एल बी हरदीभाटा, मोहन मरकाम समन्वयक घुटकेल, रामनरेश कश्यप, शोभा गुप्ता ब्याख्याता कुकरेल, चुन्नूलाल ब्याख्याता, एल डी मानिकपुरी सशि एल बी अमलीपारा, को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। सम्मानित शिक्षको ने अपना सफलता का राज शेयर करते हुए समरसता मचान आयोजक समिति धमतरी के प्रति आभार जताया। उक्ताशय की जानकारी केपी साहू प्रधानपाठक मा.शा.गोरेगॉव ने दी है।


