धमतरी
अब तक 1175.1 मिमी गिरा पानी, बीते साल 11 तक हुई थी 786.8 मिमी बारिश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 सितंबर। जिले में इस साल खूब बारिश हो रही है। मानसून विदाई होने में फिलहाल महीनेभर समय है, बीते दो सालों की तरह और देरी भी हो सकती है यानी अभी बारिश के लिए एक महीने से ज्यादा का समय है, अब बीते साल से 16 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। कैचमेंट एरिया में खूब बारिश होने से गंगरेल सहित 3 सहायक बांधों में भरपूर पानी है।
जल संसाधन विभाग के मुताबिक बांधों में 97 फीसदी पानी भरा है। इस वजह से रबी सीजन में धान सहित अन्य फसलों के लिए पानी की कमी नहीं होगी। किसानों को भरपूर मात्रा में पानी मिलने की संभावना है। अफसरों के मुताबिक इस बारिश सीजन में अब तक 54 टीएमसी (1 टीएमसी में 28.31 अरब लीटर पानी) पानी बांधों से छोड़ा गया है।
गंगरेल बांध की क्षमता 32.150 टीएमसी है। अब तक 60.872 टीएमसी पानी की आवक व 47.381 टीएमसी पानी बांध से छोड़ा गया है।
मुरुमसिस्ली बांध की क्षमता 5.839 टीएमसी है। बांध में 7.436 टीएमसी आवक व 1.789 टीएमसी पानी छुटा है।
दुधावा बांध की क्षमता 10.192 टीएमसी है। बांध में 9.617 टीएमसी आवक व 1.358 टीएमसी पानी छोड़ा गया है।
सोंदूर बांध की क्षमता 6.995 टीएमसी है। यहां 9.166 टीएमसी पानी की आवक हुई, जबकि 3.594 टीएमसी पानी नदी में छोड़ा गया है।
जिले में 1 जून से
अब तक बारिश
तहसील- बारिश इंच में
धमतरी- 56.54 इंच
कुरूद- 37.62 इंच
मगरलोड- 44.41 इंच
नगरी- 49.98 इंच
भखारा- 38.47 इंच
कुकरेल- 54.97 इंच
चारों बांधों की क्षमता 55.176 टीएमसी, जलभराव 54.116 टीएमसी
बांध क्षमता जलभराव प्रतिशत
गंगरेल- 32.150 31.916 99.27 फीसदी
मुरूमसिल्ली- 5.839- 5.783 99.04 फीसदी
दुधावा- 10.192- 9.871 96.85 फीसदी
सोंदूर- 6.995- 6.546- 93.58 फीसदी


