धमतरी

गणेश उत्सव पर रामधुनी का आयोजन
11-Sep-2022 3:51 PM
गणेश उत्सव पर रामधुनी का आयोजन

छत्तीसगढ़ संवादाता

 

नगरी, 11 सितंबर। श्रीराम नगर रामायण मंडली नगरी द्वारा गणेश उत्सव के अवसर पर ओम साईं राम रामधुनी मंडली पेंडारवानी जिला बालोद का आयोजन बलजीत छाबड़ा पूर्व पार्षद एवं मंत्री भारतीय जनता पार्टी मंडल नगरी के मुख्य आतिथ्य में एवं एल्डरमेन नरेश छेदैया की अध्यक्षता में किया गया इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में जितेंद्र ध्रुव पार्षद, श्रीमती मीना सोनवानी, नंद यादव, राजू लठवार  प्रभु नेताम, राजकुमार साहू, बनवारी सेन, अमृतलाल सिन्हा उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप जैन बंटी ने किया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री छाबड़ा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आयोजन समिति को बधाई देते हुए धार्मिक आयोजन हेतु अपना सहयोग हर समय देने के लिए आश्वस्त किया।

 छेदैया ने कहा की ऐसे आयोजन से आज के युवा पीढ़ी को अध्यात्म से जुडऩे का अवसर प्राप्त होता है साथ ही अपनी परंपरा रीति रिवाज और संस्कृति से जुडऩे का अवसर प्राप्त होता है
इस अवसर पर रिटायर फौजी बलदेव नेताम का स्वागत और सम्मान किया गया।11 दिन तक लगातार रामायण कराने वाले साथी कल्ले साहू जी का सम्मान किया गया। साथ ही समस्त अतिथियों का स्वागत सम्मान श्रीफल के माध्यम से समिति के सभी सदस्यों ने मिलजुल कर के किया।

ओम साईं राम रामधुनी मंडली भवानी के द्वारा शिवा विवाह के प्रसंग परशानदार प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया ।

उपरोक्त कार्यक्रम में श्रीराम नगर रामायण मंडली के अध्यक्ष संतोष पटेल, संरक्षक नंद कुमार पांडे, गजेंद्र वर्मा सहित भोजराज पटेल, गैदलाल ठाकुर, लक्ष्मीकांत गुप्ता, अश्वनी यादव, कोमल यादव, चंद्रकांत पांडे, जनक राम साहू, मनीराम साहू, रोशन नगरची, नोहर साहू, कैलाश निर्मलकर, हरीश यादव,सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट