धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 सितंबर। छत्तीसगढ़ किसान यूनियन की बैठक गुरुवार को नेहरू गार्डन में की गई। इसमें सर्वसम्मति से किसानों ने निर्णय लिए। किसानों की समस्याओं को दूर कराने पहले शासन को ज्ञापन देने व समय देने का निर्णय लिया। साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में किसानों की ओर से 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू कराने की मांग की गई। बताया कि दिसंबर में रवि फसल की तैयारी शुरू हो जाती है। चना गेहूं बोने का भी कार्य शुरू हो जाता है। इस कारण कारण किसान जो है अपनी फसल खेतों में ही रखे रहते हैं उन्हें समस्या होती है। इसलिए 1 नवंबर को ही धान खरीदी कराया जाना बेहतर है। किसानों ने मांग की है कि किसानों की संपूर्ण उपज की खरीदी की जाए। धान खरीदी में सरकार बारदाना की व्यवस्था करें। दोनर से लेकर कोलियारी तक जर्जर सडक़ मार्ग की तत्काल मरम्मत एवं चौड़ीकरण कराया जाए। ब्लॉक इकाई या गांव इकाई को न आधार मानकर प्रति व्यक्ति किसान को आधार मानकर बीमा दिया जाए। जिले में ज्यादा बारिश से जिन किसानों की फसल खराब हुई है उसका सर्वे कराकर मुआजवा दिया जाए। शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए। रेत खनन पर प्रतिबंध लगाया जाए, क्योंकि रेत खनन से लगातार भूजल स्तर गिर रहा है। इस कारण ट्यूबेल का जलस्तर कम हो रहा। कम वोल्टेज की समस्या दूर की जाए। बताया गया कि मांगों को पूरा कराने के लिए दशहरा के बाद सरकार को समय देकर आंदोलन करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।
बैठक में लीलाराम साहू प्रदेश संयोजक, घनाराम साहू जिलाध्यक्ष, महावीर साहू, सुदर्शन ठाकुर, महिपाल साहू, हनुमान सिन्हा, पवन साहू, दीनदयाल साहू ,दिनेश साहू, दूज राम साहू बगौद कुरूद, प्रहलाद हिरवानी, सालिकराम साहू, पुनाराम, रामविशाल, अमृत लाल यादव आदि मौजूद रहे।


