धमतरी
कोंडागांव में महीनेभर पहले डूबकर हुई थी धमतरी-सिहावा के छात्र की मौत, परिजनों ने मौत पर जताया संदेह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 सितंबर। बेलरगांव के पास भुरसीडोंगरी में दफनाए गए शव को पुलिस ने गुरुवार को निकाला। यह शव परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताने के बाद निकाला गया। मजिस्ट्रेट के सामने शव सील किया गया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा है। शव को निकालने की प्रमुख वजह परिजनों ने मौत पर संदेह जताया है।
कोंडागांव पुलिस के मुताबिक धमतरी के सिहावा स्थित भुरसीडोंगरी निवासी चंद्रकांत साक्षी (17) सरकारी अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाई करता था। 23 जुलाई को कोंडागांव स्थित बफना गांव के एक डैम में नहाने गए थे। परीक्षा के बाद करीब 9 छात्र डैम गए थे। भुरसीडोंगरी निवासी चंद्रकांत डूब गया। उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने छात्र चंद्रकांत के शव को गांव भुरसीडोंगरी लाकर दफनाया, लेकिन परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर संदेह है।
परिजनों को हत्या की आशंका, शव दोबारा निकाला
कोंडागांव टीआई भीमसिंह यादव ने बताया कि मृतक के परिजन ने करीब 10 दिन पहले आवेदन किया। कहा कि छात्र चंद्रकांत साक्षी की मौत और उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर संदेह है। इसलिए शव दोबारा निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाए। गुरुवार को पुलिस टीम धमतरी के सिहावा स्थित भुरसीडोंगरी जाकर परिजनों के सामने शव निकाला है। सिहावा टीआई लेखराम ठाकुर ने बताया कि मृतक छात्र चंद्रकांत का शव नायब तहसीलदार मुकेश गजेंद्र की उपस्थिति में जमीन से निकाला गया। नगरी अस्पताल के 2 डॉक्टरों की मौजूदगी में शव सील कराया। पोस्टमार्टम के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज भेजा है।
कोंड़ागांव से महज 7 किमी की दूरी पर बफना गांव है। इस गांव में एक छोटा सा डैम है। 23 जुलाई को कोंडागांव के स्वामी आत्मानंद स्कूल के 9 विद्यार्थी परीक्षा के बाद डैम के किनारे चले गए।
नहाने के दौरान 4 छात्र पानी में डूब गए। उन्हें बचाने के लिए अन्य 5 छात्र भी आगे बढ़े। वे भी डूबने लगे थे। वहां मौजूद ग्रामीणों ने 5 बच्चों को बाहर निकाल लिया था। छात्र चंद्रकांत साक्षी सहित एक अन्य छात्र की डूबने से मौत हो गई।


