धमतरी

राइस मिलरों को चावल जमा करने 25 तक समय
08-Sep-2022 4:15 PM
राइस मिलरों को चावल जमा करने 25 तक समय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 सितंबर।
शासन से चावल लेने के बाद भी कस्टम मिलिंग खाता में जमा नहीं करने पर जिला प्रशासन सख्त हो गई है। बुधवार को राइस मिलरों की बैठक लेकर उन्हें 25 सितंबर तक शत प्रतिशत चावल जमा करने का फरमान सुनाया हैं।
जिले में कस्टम मिलिंग के लिए 206 राइस मिलरों ने अनुबंध कराया हैं। मिलरों ने अब तक 3 लाख 68 हजार 330 टन चावल जमा कराया हैं। अभी भी 20 हजार 293 टन चावल जमा करना शेष है। बुधवार को बैठक लेकर 25 सितम्बर तक शत-प्रतिशत चावल जमा कराने पर आम सहमति बनाई। उन्होंने कस्टम मिलिंग के उपरांत एफसीआई में अब तक चावल जमा नहीं कराने संबंधी अवरोध पर चर्चा की गई। साथ ही चावल जमा करने के उपरांत मिलर्स की अन्य लंबित मांगों पर शासन को पत्र लिखकर ध्यानाकृष्ट कराया जाएगा। चर्चा के बाद राइस मिलरों ने कलेक्टर द्वारा दिए गए समय सीमा में चावल जमा कराने अपनी सहमति दी।

हर दिन 334 मेट्रिक टन चावल जमा का लक्ष्य
जिला खाद्य अधिकारी बीके कोराम ने बताया कि प्रतिदिन 46 लॉट यानी एक हजार 334 मेट्रिक टन चावल जमा का लक्ष्य है। इसी तरह नागरिक आपूर्ति निगम में लक्ष्य के विरूद्ध 1 लाख 60 हजार 377 मेट्रिक टन चावल राइस मिलर्स के द्वारा जमा कराया गया है और 12 हजार 815 मेट्रिक टन जमा कराया जाना बाकी है। नॉन में प्रतिदिन 29 लॉट (841 मेट्रिक टन) चावल जमा कराने का लक्ष्य है।
 


अन्य पोस्ट