धमतरी

शांति समिति की बैठक में राजनीतिक खींचतान
08-Sep-2022 2:42 PM
शांति समिति की बैठक में राजनीतिक खींचतान

विसर्जन झांकी रूट के लिए नहीं बनी सहमति

कुरूद, 8 सितंबर। गणेश झांकी विसर्जन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने बुलाई गई बैठक में राजनीतिक खींचतान के चलते रुट को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई। डीजे धुमाल को लेकर भी प्रशासन समिति पदाधिकारियों को नहीं समझ सके। अंत में यह तय हुआ कि जिसे जिस रास्ते से जाना है जाएं, पुलिस अपनी व्यवस्था देखेगी।

मंगलवार को कुरुद में एडिशनल एसपी मेघा टेम्बूरकर की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक में 9 सितम्बर की रात  निकालने वाली विसर्जन झांकी के रूट को लेकर चर्चा किया गया। गणेश समितियों के सदस्यों ने बताया कि इस बार करीब 19 झांकी निकलेगी इस दौरान किसी प्रकार से  विवाद की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए रूट तय करने समितियों से सुझाव मांगे गए।  

दिवाकर चन्द्राकर ने बताया कि नया बस स्टैंड, सजंय नगर,कारगिल चौक, सरोजनी चौक ,हुतात्मा चौक की झांकी सीधे पुराना बाजार चौक की ओर आएगी।इसी तरह तहसील कार्यालय, सिरसा चौक, शंकर मंदिर, नया बाजार,मंडी की झांकी मस्जिद चौक से पुराना बाजार चौक होते हुए आगे बढ़ेगी। कुर्मी पारा, ब्राह्मण पारा, डबरा पारा, गांधी चौक, आदि झांकी चंडी मंदिर से थाना चौक, पुराना बाजार होते हुए आगे बढ़ेगी। सांस्कृतिक धरोहर मंच के संयोजक योगेश चन्द्राकर ने सुविधानुसार तीनों रूट में  झांकी निकालने की बात रखी।बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर ने वर्षो से चले आ रहे पुराने रूट श्री राम मंदिर ,गांधी चौक, चंडी मंदिर, पुराना बाजार होते हुए झांकी निकालने का सुझाव दिया। लेकिन कुछ समितियों ने झांकी, धुमाल, डीजे सेटअप बड़ा होने का हवाला देते हुए बताया कि पुराना मार्ग अतिक्रमण के चलते संकरा हो गया है जिसमें उनका सेटअप फंस जाएगी, इस लिए नया रुट ही ठीक रहेगा। इस बीच स्वागत मंच कौन किस जगह बनायेगा इस बात को लेकर राजनीति खिंचतान शुरू हो गई। जिससे शांति के लिए बुलाई गई बैठक में हो हल्ला होने लगा। जिसे देख अधिकारी भी कोई ठोस निर्णय नही ले पाये। अंत में यह तय हुआ कि सभी समितियां अपनी सुविधानुसार झांकी निकालेगी। विवाद की स्थिति न बने इसकी व्यवस्था पुलिस प्रशासन की होगी।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, पूर्व अध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर, नेताप्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर, पार्षद मनीष साहू, डुमेश साहू, उत्तम साहू, राघवेंद्र सोनी, नायब तहसीलदार राहुल शर्मा, श्री कुरेटी,सीएमओ दीपक खांडे,थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य, व्यापारी संघ अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा सहित गणेशोत्सव समिति के सदस्य,पत्रकार, नगर पंचायत, विद्युत, पुलिस विभाग के लोग उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट