धमतरी
निर्माणाधीन एसटीपी कार्य की मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 सितंबर। मुजगहन में निर्माणधिन एसटीपी प्लांट एवं अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन पर रुद्री घाट की तैयारियों का निरीक्षण आज सुबह महापौर, आयुक्त ने अन्य अफसरों के साथ किया।
शासन द्वारा एन.जी.टी के अनुरूप नदी/नालों को प्रदूषण से बचाने के लिए मद अंतर्गत नगर पालिक निगम धमतरी को 19.60 एमएलडी क्षमता सीवरेज उपचार संयंत्र की स्थापना कार्य के लिए 23 मार्च 2021 को राशि 30.31 करोड़ रुपए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। महापौर ने बताया कि इस योजना के तहत शहर के नाला, नालियों के गंदे पानी को साफ करने के लिए मुजगहन में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है, उपरोक्त सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में नाला, नालियों के गंदे पानी को उपचारित कर उपचारित किए गए शुद्ध जल को कृषि कार्य प्लांटेशन तालाबों को भरने में किया जाएगा।
शेष जल को नदी में छोड़ा जाएगा। साथ ही जल शुद्धिकरण के दौरान कंपोस्ट निकाला जाएगा जिसका कृषि कार्य में उपयोग होगा।
स्लज टैंक, एप्रोच रोड का निर्माण पूर्ण
योजना के तहत स्लज टैंक निर्माण,एप्रोच रोड निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है,एडमिन बिल्डिंग निर्माण कार्य 20 फीसदी एस.बी.आई टैंक निर्माण कार्य 40 फीसदी,बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य 35 फीसदी,आरसीसी नाला निर्माण कार्य 15 फीसदी,क्लोरीन टैंक निर्माण 35 फीसदी, पूर्ण कराया जा चुका है। महापौर ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें।
अफसरों को मुख्यालय पर ही रहने के निर्देश
9, 10 सितंबर को अनंत चतुर्दशी है। कोरोना महामारी के कारण 2 वर्ष यह उत्सव सादगी से मनाया गया़। इस बार सभी प्रकार के प्रतिबंध हटाये जाने के कारण गणेशोत्सव को लेकर उत्साह है। शहर में गणेश विसर्जन की तैयारियां चल रही है़। इस स्थिति में किसी भी प्रकार की अनुचित घटना न घटे, इसलिए नगर निगम अलर्ट मोड पर आ गया है़ ऐसे में महापौर ने सभी अफसरों को मुख्यालय ना छोडऩे का निर्देश देते हुए संपूर्ण स्थिति का जायजा लेने निगम परिक्षेत्र की तैयारी की जानकारी लेते हुए रुद्री घाट स्थित विसर्जन स्थल तथा शहर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण करते हुए उचित दिशा-निर्देश दिए।
घाट के पास रहेंगी सभी सुविधा
महापौर विजय देवांगन ने घाट के निरीक्षण दौरान छोटे गणेश मूर्तियों के विसर्जन हेतु कुंड,आसपास प्रकाश व्यवस्था,बेरिकेडिंग, बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए क्रेन,गोताखोर,साफ सफाई, मंच व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा सहित विसर्जन के लिए जरूरी व्यवस्था पूरी कर लेने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।
जनप्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार, सहायक अभियंता विजय मेहरा, राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर, स्वास्थ्य अधिकारी सचिंद्र थवाईत, उप अभियंता कामता नागेंद्र,कमलेश ठाकुर, लोमेश देवांगन, आशीष शर्मा, राजस्व उपनिरीक्षक हेमंत नेताम, मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा उपस्थित थे।


