धमतरी

छात्रा को स्टाफ रूम बुलाकर शिक्षक ने की छेडख़ानी
07-Sep-2022 3:09 PM
छात्रा को स्टाफ रूम बुलाकर शिक्षक ने की छेडख़ानी

पालकों ने थाने में किया हंगामा, केस दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 सितंबर।
एक शिक्षक द्वारा करीब एक सप्ताह पहले छात्रा को स्टाफ रूम में बुलाकर छेडख़ानी का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी जब लडक़ी के घर वालों को हुई। इसके बाद अन्य पालकों को जानकारी हुई तो शिकायत लेकर थाने आए। घटना से आक्रोशित पालक व ग्रामीणों ने कुरूद थाने का घेराव किया। विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने शिक्षक पर केस दर्ज किया है।

मामला कुरूद ब्लॉक के कन्हारपुरी स्कूल का है। मंगलवार को करीब 40-50 लोग ग्रामीण शिक्षक दुष्यंत ध्रुव के खिलाफ केस दर्ज कराने कुरूद थाने आए। उन्होंने बताया कि शिक्षक ने करीब एक सप्ताह पहले स्कूल की छात्रा को कॉपी की जांचने के बहाने स्टाफ रूम में बुलाकर छेडख़ानी की है। पीडि़ता ने घटना की जानकारी कुरूद टीआई प्रणाली वैद्य को दी। इसके बाद उन्होंने शिक्षक दुष्यंत ध्रुव के खिलाफ धारा 354, 8 पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि शिक्षक को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने शिक्षा विभाग से शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग भी रखी है। गांव वालों ने बताया कि 2 साल पहले भी इसी शिक्षक का ऐसा ही मामला आया था, उस समय मामला दब गया था।


अन्य पोस्ट