धमतरी

ऑलइंडिया लीनेस क्लब ने शिक्षकों का किया सम्मान
06-Sep-2022 3:25 PM
ऑलइंडिया लीनेस क्लब ने शिक्षकों का किया सम्मान

शिक्षक ही सीखने के प्रति करता है प्रेम पैदा-जानकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 सितंबर। 
शिक्षक दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया लीनेस क्लब धमतरी द्वारा प्राचार्य श्रीदेवी चौबे पीजी कॉलेज, प्राचार्य मदनमोहन दास उन्नयन माध्यमिक शासकीय स्कूल के साथ अन्य शिक्षकों का सम्मान किया। लीनेस क्लब सदस्य एवं शिक्षक कामिनी कौशिक एवं उर्वशी कला केंद्र की कौशल विकास शिक्षक ऊषा गुप्ता का सम्मान सभी सदस्यों द्वारा किया गया।

अध्यक्ष जानकी गुप्ता ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक आशा को प्रेरित कर सकता है, कल्पना को प्रज्वलित कर सकता है और सीखने के प्रति प्रेम पैदा कर सकता है। लीनेस ऊषा गुप्ता ने कहा कि जिस व्यक्ति के पास ज्ञान और कौशल दोनों होता है, उसके सामने हमेशा कोई न कोई मार्ग खुला रहता है। निरंतर सीखने की प्रवृत्ति बनी रहनी चाहिए, लीनेस ज्योति गुप्ता ने कहा कि हैं 40 साल तक शिक्षा देने वाले राधाकृष्णन का छात्रों के लिए समर्पण, सिखाने का तरीका और जोश ही उन्हें सभी से अलग और महान बनाता है। लीनेस कामिनी कौशिक ने कहा कि शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के द्वारा दिए गए प्रोत्साहन, मार्गदर्शन और योगदान के लिए उनका धन्यवाद हम सभी को करना चाहिए। लीनेस पम्मी रोकडिय़ा ने कहा कि शिक्षकों का स्थान सर्वोच्च होता है, हमारे देश के भविष्य के निर्माता शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करने के उद्देश्य से ही शिक्षक दिवस मनाया जाता है। आभार सचिव ज्योति शांडिल्य ने किया।
 


अन्य पोस्ट