धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 5 सितंबर। सिहावा नगरी क्षेत्र के आदिवासी वन्यांचल ग्राम कसपुर निवासी बलदेव नेताम का नगरी नगर के शहीद चौक में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने चंदन बंदन पुष्पमालाऔर साल श्रीफल से स्वागत अभिनंदन किया 20 वर्षों तक भारतीय सेना में रहकर देश के विभिन्न राज्यों में सेवाएं देकर पश्चिम बंगाल से सेवा निवृत होकर आज परिवार सहित अपने गृह ग्राम कसपुर पहुंचे।
इस अवसर पर स्वागत करने भाजपा के जिला महामंत्री प्रकाश बैस, वरिष्ठ नेता पूर्व जिला महामंत्री नागेन्द्र शुक्ला, मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, महामंत्री हृदय साहू, अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेंद्र नेतामसांसद प्रतिनिधि मोहन पुजारी, नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला, जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, भाजयुमो नेता निखिल साहू राजेश गोसाईं, संत कोठारी, जन्मेजय साहू, प्रदीप छाजेड़, सभापति बंशीलाल सोरी, मनीष शर्मा, रवि भट्ट, पवन साहू, साधुराम साहू, नागेंद्र बोरझा, गजेंद्र शर्मा सहित नगरवासी उपस्थित थे।


