धमतरी

जंगल बचाने के लिए ग्राम सभा बैठक
05-Sep-2022 2:33 PM
जंगल बचाने के लिए ग्राम सभा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 5 सितंबर।
शनिवार को ग्राम सभा सदस्य के द्वारा बजारलारी में बैठक आहूत की गई।
ग्राम सभा में महिला पुरूष अपने गांव की सीमा को घूमने के लिए तय किया गया। जिसमें सीमावर्ती ग्राम ठेनही, मेचका, अरसीकन्हार को बुलाकर अपनी सीमा का चिन्हांकन करने का तय किया गया। चिन्हांकन 5 सितंबर को समय 10 से 4 बजे तक तय किया जाएगा और इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहने पर 50 रुपये दण्डित किया जाएगा। जो सर्व सहमति से पारित करके निर्णय लिया गया।

ग्राम सभा मे सम्मिलित खोज संस्था से बेनीपुरी, नंदनी साहू, सिरधन सोम सरपंच, वन अधिकार समिति के अध्यक्ष सुशील ध्रुव सचिव गजानंद यादव, फुलसिंग नेताम, दिनेश यादव, आत्मा राम नेगी, जीवन ओटी, कन्हैया लाल नेताम, जगदेव सिंह नरेन्द्र कोर्राम, लालसिंह, लक्ष्मी नारायण, अश्वनी ओटी, नारायण, गेंदलाल, रभेलाल, घनश्याम, हीरालाल, विक्रम, आदि सदस्य उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट