धमतरी

जिले में 24 घंटे में 48.6 मिमी बारिश, कुकरेल में रिकॉर्ड सवा 4 इंच गिरा पानी
04-Sep-2022 3:22 PM
जिले में 24 घंटे में 48.6 मिमी बारिश, कुकरेल में रिकॉर्ड सवा 4 इंच गिरा पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 सितंबर।
जिले में बीती रात से रूक-रूककर बारिश हो रही है। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 48.6 मिमी बारिश दर्ज हुई है। सबसे ज्यादा बारिश कुकरेल तहसील में रिकॉर्ड सवा 4 इंच पानी गिरा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तेज बारिश की संभावना जताई है।

भू अखिलेश शाखा के मुताबिक धमतरी में 88.5 मिमी, कुरूद में 23.3 मिमी, मगरलोड में 10.3 मिमी, नगरी में 8 मिमी, भखारा में 41.4 मिमी बारिश हुई है। जिले में 1 जून से अब तक 1141.4 मिमी बारिश हो गई है। सबसे ज्यादा बारिश धमतरी तहसील में 1359.5 मिमी बारिश हुई है, जबकि सबसे कम बारिश कुरूद में 9244.3 मिमी बारिश दर्ज हुआ। मगरलोड में 1084.6 मिमी, नगरी में 1218.8 मिमी, भखारा में 951.8 मिमी और कुकरेल में 1309.4 मिमी पानी गिरा है।
इधर जिला सहित कैचमेंट एरिया कांकेर में हुई इस साल खूब बारिश से गंगरेल सहित 3 सहायक बांध सोंढूर, मुरूमसिल्ली व दुधावा में पानी लबालब भरा है।
 


अन्य पोस्ट