धमतरी

एफआईआर के डेढ़ महीने बाद भी भाजयुमो जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी नहीं, टीआई बोले- जांच अधूरी
04-Sep-2022 2:59 PM
एफआईआर के डेढ़ महीने बाद भी भाजयुमो जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी नहीं, टीआई बोले- जांच अधूरी

विभिन्न मांगों को लेकर किया था भाजयुमो ने कुरूद में हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 सितंबर।
युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की मांग कर 18 जुलाई को भाजयुमो ने कुरूद में खूब हंगामा किया था। नारेबाजी की। पुलिस ने पुतला जलाने से रोकने की कोशिश की, तो धक्का-मुक्की भी हुई। हंगामे के बीच एसडीएम कार्यालय परिसर अंदर ही मंत्री कवासी लखमा का पुतला जलाया। प्रदर्शन के दूसरे दिन 19 जुलाई को देर-शाम तहसीलदार टीएस खरे ने थाने में लिखित शिकायत दी। इसके बाद टीआई प्रणाली वैद्य ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी, नगर अध्यक्ष कुरूद सहित 200 लोगों के खिलाफ एफआईआर की है। इस एफआईआर को हुए डेढ़ महीने याने 48 दिन का वक्त बीत गया, लेकिन पुलिस की कार्रवाई अब तक अधूरी है।

एसडीएम परिसर में ही जलाया था मंत्री का पुतला  
18 जुलाई को पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर ने विधानसभा की कार्यसमिति की बैठक ली। इसके बाद भाजयुमो नेता, कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ रैली निकाली। उन्होंने घोषणा पत्र में राज्य के युवाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर धोखा देने का आरोप लगाया। रैली कारगिल चौक होते एसडीएम कार्यालय आई। गेट तोडक़र अंदर घुसे। एसडीएम परिसर के अंदर प्रदेश सरकार व मंत्री कवासी लखमा का पुतला जलाया।

तहसीलदार ने कराई है थाने में दर्ज केस
कुरूद तहसीलदार टीएस खरे ने 18 जुलाई को थाने में एफआईआर कराई है। उन्होंने बगैर अनुमति रैली निकालने, तहसील कार्यालय का गेट तोडऩे, सरकारी संपत्ति का नुकसान करने की शिकायत की है। इसके बाद टीआई प्रणाली वैद्य ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी व कुरूद अध्यक्ष सहित 200 कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 147, 149, 186, 341, 353, 427, 511 के तहत केस दर्ज किया है। बावजूद अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

टीआई बोले- मामले की जांच कर रहे
कुरूद टीआई प्रणाली वैद्य ने बताया कि विजय मोटवानी सहित 200 के खिलाफ शासकीय संपत्ति नुकसान पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ है। घटना की पुलिस जांच कर रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
 


अन्य पोस्ट