धमतरी
गोधन न्याय योजना की प्रगति जानने कलेक्टर ने ली जनपद पंचायत कुरूद में बैठक
धमतरी, 3 सितंबर। ब्लॉक स्तर पर कलेक्टर पीएस एल्मा ने शुकवार को जनपद पंचायत कुरूद में गोठान समिति के अध्यक्ष तथा रोजगार सहायकों की बैठक ली। गोबर खरीदी की प्रगति पर असंतोष प्रकट करते हुए उन्होंने कुरूद ब्लॉक ेके सभी सक्रिय गौठानों में अनिवार्य रूप से रोज गोबर की खरीदी करने व पोर्टल में भी इसकी रोजाना शत-प्रतिशत एमआईएस एंट्री करने के निर्देश दिए।
जनपद पंचायत कुरूद के सभाकक्ष में दोपहर से हुई बैठक में कलेक्टर ने गोठानवार समीक्षा करते हुए कहा कि गोबर खरीदी और वर्मी खाद उत्पादन दोनों आनुपातिक तौर पर करें। साथ ही उसमें गुणवत्ता लाने छनाई, बुनाई, छंटाई जैसे कार्य भी अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि किसी भी गोठान में गोबर का ढेर दिखाई नहीं देना चाहिए। निरीक्षण के दौरान किसी गौठान में यह पाया जाता तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि गोबर खरीदी से संबंधित सभी कार्यों का निष्पादन गौठान समिति के द्वारा किया जाना है। किसी भी स्थिति में शासन के निर्देशानुसार गोबर खरीदी का कार्य प्रभावित न हो। रोकी जा सकती मवेशियों से होने वाली दुर्घटनाएं कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे गांवों के गोठानों की समितियां सक्रिय रहें तो सडक़ों पर बैठे जानवरों की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी।
सीईओ ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंका महोबिया ने गोबर खरीदी व वर्मी खाद उत्पादन के साथ-साथ वहां बहुआयामी गतिविधियां भी अनिवार्य रूप से संचालित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गोठानों में बाड़ी विकास के साथ-साथ, मछलीपालन, बकरीपालन, मुर्गीपालन सहित अन्य आजीविकामूलक कार्यों से समूह की महिलाओं को जोडऩे और रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित करें। कहा कि जिन गोठानों में वर्मी टांके नहीं हैं वहां 5 गुणा 5 फीट के सीपीटी गड्ढे खुदवाएं तथा सुबह 3 घंटे व शाम को दो घटे का समय गोबर खरीदी के लिए तय करें। कुरुद विकासखण्ड में कुल 87 सक्रिय गोठान हैं। कुछ ही गोठानों में नियमित गोबर की खरीदी हो रही है। कलेक्टर ने सभी सक्रिय गोठानों में अनिवार्य रूप से गोबर की खरीदी करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीएम गीता रायस्त, जनपद पंचायत के सीईओ, गोठान समितियों के अध्यक्ष, सचिव और रोजगार सहायक उपस्थित थे।


