धमतरी
1 करोड़ की लागत से सुधरेगा ड्रेनेज सिस्टम
03-Sep-2022 2:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 3 सितंबर। शहर के संत लहरी नगर से आगे नाला तक आरसीसी नाला निर्माण के लिए महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह के साथ वार्डवासियों ने भूमिपूजन किया। यहां नाली करीब 1 करोड़ 57 हजार रुपए की लागत से बनेगी।
महापौर विजय देवांगन ने बताया कि मकई चौक से जो बड़ा नाला आगे बढ़ते हुए रत्नाबांधा चौक से आगे संतलहरी नगर के पास से गुजरता है, वहां पर नाला बंद हो गया था। इसे आगे बढ़ाने के लिए निगम प्रशासन की ओर से आरसीसी नाली निर्माण कराया जा रहा है। इससे यहां जलभराव की समस्या दूर होगी। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य केन्द्र कुमार पेंदरिया, एल्डरमैन लखन पटेल, हेमलाल गजेन्द्र, भूपेन्द्र छाटा, वेदप्रकाश साहू, मनीष साहू, हेमचंद देवांगन, तोरण साहू, बंशी नागेन्द्र, अजय ठाकुर, शेषनारायण कंवर, गणेश कंवर, खुशी साहू, अंजली नागरची, रमा यादव आदि मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


