धमतरी
जिले के बोराई-ओडिशा बार्डर पर लगे चेक पोस्ट का भी निरीक्षण, दिए सुरक्षा संबंधी निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 सितंबर। एसपी प्रशांत ठाकुर ने नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित बोराई थाना, सीआरपीएफ कैंप बोराई, सीएएफ कैंप बहीगांव का निरीक्षण किया। सीमावर्ती थाना बोराई में चेक पोस्ट का निरीक्षण कर बाहर से आने वाले अवैध धान एवं गांजे, अवैध शराब के तस्करी को रोकने एवं सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत सीएएफ कैंप बहीगांव का निरीक्षण किया गया। सीआरपीएफ एवं सीएएफ अधिकारियों की नक्सल के संबंध में एरिया डोमिनेशन एवं नक्सल सर्चिंग तेज करने के संबंध में मीटिंग ली गई। मीटिंग में सुरक्षा संबंधी निर्देश दिया गया। जिले के बोराई, ओडिशा बार्डर पर लगे चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किए। सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस दौरान नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह, सीआरपीएफ के अधिकारी, सीएएफ कैंप बहीगांव प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जवानों की समस्याओं से रूबरू हुए
एएसपी ने बोराई थाना, बोराई कैंप, सीएएफ कैंप बहीगांव में उपस्थित जवानों से रूबरू होकर हाल जाना। कैंपों के सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। कैंप एवं थाना के सफाई एवं स्वयं की सफाई के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया। जिले के बोराई सीमा एवं ओडिशा सीमा एवं विश्रामपुरी बार्डर के चैक पोस्ट का भी निरीक्षण कर सुरक्षा संबंधी निर्देश दिया गया। नक्सली गतिविधियों पर सतत निगाह रखने एवं थानों कि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने सख्त निर्देश दिया।


