धमतरी
सिहावा विधायक ने निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन - लोकार्पण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 3 सितंबर। उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने ग्राम पंचायत गोहान नाला में 75 लाख लागत की पानी टँकी एवं पाइप लाइन का निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं 6.50 लाख रुपए से नवनिर्मित आदिवासी गोंडवाना भवन का लोकार्पण किया गया।
सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि शासन की महती योजना गांव-गांव पानी घर-घर पानी पहुंचाने इस योजना के तहत सिहावा विधानसभा क्षेत्र के बहुतायत ग्राम पंचायतों में कार्य प्रगति पर है। निश्चित ही योजना से ग्रामीणों को लाभ होगा। अब माताओ को गर्मी के दिन में पानी की समस्या से जूझना नही पड़ेगा नल जल कनेक्सन से हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा जिससे सभी लोगों को शुद्ध पेजल मिलेगा, गांव में बीमारी की दरों में कमी आएगी।
ग्राम पंचायत गणमान्य नागरिक एवं ब्लॉक के समस्त कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भूमि पूजन संपन्न हुआ। ग्रामवासियों ने क्षेत्र के विधायक की कार्यप्रणाली को देखते हुए धन्यवाद एवं आभार जताया ।
कार्यक्रम में घासी राम नेताम,बंसीलाल सोरी ,कीर्ति मरकाम, लखन लाल ध्रुव,मायाराम नागवंशी ,सोप सिंह मंडावी ,भूषण साहू अनूप वट्टी, मंगल राम मरकाम, हीरालाल मरकाम ,जय लाल मरकाम ,राजाराम वट्टी, रामचंद्र मंडावी, कलाराम मरकाम, कृष्णा यादव,आसकरण निषाद, एवं सभी ग्रामों के ग्राम पटेल एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक माताएं एवं युवा साथी कार्यक्रम में उपस्थित थे ।


