धमतरी

मां महामाया मंदिर परिसर फरसियां में 20 नारियल पौधे का रोपण
01-Sep-2022 6:20 PM
मां महामाया मंदिर परिसर फरसियां में 20 नारियल पौधे का रोपण

नगरी, 1 सितंबर। मां महामाया मंदिर परिसर फरसियां में पौधारोपण किया गया। मंदिर प्रांगण में नारियल का पौधा गिरिवर गोपाल ध्रुव एवं घनश्याम सोन के द्वारा लाया गया। मंदिर प्रांगण में युवा साथियों के द्वारा 20 नग नारियल के पौधे का रोपण किया गया। जिसमें विशेष रुप से युवा साथी प्रदीप सोन,यतेंद्र सेन,लोकेश्वर ध्रुव,रिखब पटेल,शिवेंद्र साहू , युवराज निषाद, तुलेश्वर कश्यप, राकेश कुंजाम,मनोहर तारम, हरीश प्रजापति,सूरज ध्रुव,दीपांशु दीवान उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट