धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 27 अगस्त। ग्राम पंचायत नवीन जोरातराई में कृष्ण सुदामा गौठान का लोकार्पण एवं नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर, मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, गौठान समिति अध्यक्ष मधुसुदन दीवान,वरिष्ठ कांग्रेसी दिलीप कश्यप, खेदुराम साहू, द्वारिका दीवान के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत जोरातराई में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमति तारिणी ने कहा कि आज गांव से लेकर शहर तक हर जगह भूपेश सरकार के कार्यो से लोगों के चेहरों पर मुस्कान है। मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने साढ़े तीन साल में जो काम किया है वैसा काम रमणराज के पंद्रह साल में नहीं हुआ। जरुरत के मुताबिक गांवों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस दौरान ब्लाक महामंत्री चन्द्रप्रकाश देवांगन, महिम शुक्ला, लेखराम साहू, कोमल साहू, उमेश कंडरा, रिजवान रिजवी,हरीश दीवान, प्रकाश दीवान ,घुरउ राम, हरीराम साहू आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।।


