धमतरी

संजू की मौत हाथी के कुचलने से हुई, सौंपी रिपोर्ट
27-Aug-2022 2:11 PM
संजू की मौत हाथी के कुचलने से हुई, सौंपी रिपोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 अगस्त।
सोरम-खिडक़ी टोला के जंगल में डेढ़ साल पहले संदिग्ध अवस्था में संजू मंडावी की लाश मिली थी। उसकी मौत पर से रहस्य का पर्दा अब उठ गया है। पुलिस और एक्सपर्ट की जांच में उसकी मौत हाथी के कुचलने से होना बताया। रुद्री पुलिस ने प्रतिवेदन धमतरी एसडीएम को भेज दिया है।

बीते साल 18 फरवरी 2021 की देर रात सोरम-खिडक़ी टोला के मध्य जंगल में ग्राम विश्रामपुर निवासी संजू मंडावी (27) पिता रामाधार की क्षत-विक्षत लाश मिली थी। घटनास्थल के आसपास हाथियों के पैरों के निशान थे। परिस्थितिजन्य साक्ष्यों को देखते हुए इस घटना को हाथियों द्वारा अंजाम देने की बात कही जा रही है, लेकिन वन विभाग इसे मानने को तैयार नहीं था।

फॉरेंसिक लैब के एक्सपर्ट से भी इसकी जांच कराई गई। करीब डेढ़ साल तक इस मामले से रहस्य का पर्दा नहीं उठा था। इससे मृतक संजू मंडावी की पत्नी और माता-पिता, परिजन बेहद परेशान थे। मौत के कारणों का खुलासा करने के लिए बार-बार परिजन एसपी और कलेक्टर दफ्तर का चक्कर काटते रहे। उधर, पुलिस इस संदिग्ध मौत की जांच के नाम पर बार-बार घटनास्थल तो कभी वन विभाग का चक्कर काट रही थी। अंतत: रुद्री पुलिस ने कई दौर की जांच-पड़ताल के बाद संजू मंडावी की मौत हाथी के कुचलने से होना पाया। बताया गया है कि रूद्री पुलिस ने यह जांच रिपोर्ट धमतरी एसडीएम कार्यालय को भी सौंप दिया हैं।

परिजनों को बंधी मदद की आस
संजू मंडावी मामले में मौत का कारण हाथियों के कुचलने की रिपोर्ट सामने आने के बाद परिजनों में मदद की आस जाग गई है। वन विभाग के मुताबिक वन्य प्राणियों के हमले से मौत के मामले में आर्थिक सहायता का प्रावधान हैं। मृतक के दो छोटी लडक़ी है।
 


अन्य पोस्ट