धमतरी

एनएसयूआई ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर एफआईआर कराने दिया ज्ञापन
26-Aug-2022 4:00 PM
एनएसयूआई ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर एफआईआर कराने दिया ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 अगस्त।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली में भाजयुमो पर कार्रवाई की मांग की। सिटी कोतवाली टीआई को एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि 24 अगस्त को भाजपा एवं भाजयुमो द्वारा मुख्यमंत्री निवास घेराव किया गया था। रैली के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर राजधानी रायपुर में लगी तस्वीरों, बैनर व पोस्टरों को जूते चप्पल से मारा गया, कालिख पोती गई एवं जलाया गया है। सभी घटनाओं की वीडियो एवं फोटो शिकायत पत्र के साथ संलग्न है। मुख्यमंत्री का पद एक संवैधानिक पद है जिसकी गरिमा को भी ठेस पहुंचाने का कृत्य किया गया है जिससे आमजन एवं हम कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं। समर्थकों को जानबूझकर भडक़ाने का प्रयास किया जा रहा है एवं राज्य में शांति भंग करने का भी प्रयास किया गया है। जो भी दोषी हैं उन्होंने ऐसा जानबूझकर किया और इसकी तस्वीरें वीडियो खुद सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर रहे हैं।

घटना को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच की जाए एवं दोषियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जाए।
इस दौरान डामेंद्र परघनिया, जलील अहमद, विनय गंगबेर, जय श्रीवास्तव, नोमेश सिन्हा,नमन बंजारे,सुदीप सिन्हा,सौरव राव,राज सोनकर,प्रीतम नेताम, हितेश कुंजाम, हेमराज मंडावी, पीयूष, कमलेश साहू सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट