धमतरी

कार में भरकर दिल्ली ले जा रहे थे 35 किलो गांजा
26-Aug-2022 2:47 PM
कार में भरकर दिल्ली ले जा रहे थे 35 किलो गांजा

2 तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 अगस्त।
बोराई पुलिस ने एक बार फिर गांजा की तस्करी करते हुए तस्करों को पकड़ा। इनके कब्जे से 35 किलो 500 ग्राम गांजा व इसके परिवहन में उपयोग किए गए वाहन को जब्त किया गया है। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बोराई पुलिस के मुताबिक 25 अगस्त को ओडिशा की ओर से आते एक सफेद रंग की कार को बैरियर नाका के पास रोककर चेक किया गया। कार में 2 व्यक्ति बैठे मिले। पूछताछ के दौरान उन दोनों की गतिविधि संदिग्ध लगी। एक ने अपना नाम व पता मुकर्रम खान उर्फ पुत्तनखान (30) उप्र तथा दूसरे ने गोल्डी चौधरी (38) दिल्ली बताया। आरोपितों ने कार के पीछे डिक्की के अंदर गांजा को छिपाकर रखा था। गांजे का वजन 35 किलो 500 ग्राम है। वहीं कार की कीमत लगभग 4 लाख रुपये है। 25 हजार रुपये के 3 मोबाइल भी जब्त किए गए। आरोपितों ने बताया कि वे जयपुर ओडिशा से गांजा लादकर दिल्ली जा रहे थे।


अन्य पोस्ट