धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 अगस्त। शास्त्री चौक गणेशोत्सव समिति भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा हर साल धमतरी का राजा के नाम से विराजित करती है। समिति के गणेश स्थापना के 15 साल पूरे हो गए है। इस साल मूर्ति बनाने में ऊंचाई की सीमा नहीं होने के कारण 14 फीट ऊंची गणेश की आकर्षक प्रतिमा बनवाई जा रही है। यह प्रतिमा दुर्ग स्थित थनौद में छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी स्वयं बना रहे है।
गणेशोत्सव 31 अगस्त से प्रारंभ हा रहा है। धमतरी जिले में गणेशोत्सव की तैयारी समितियों द्वारा शुरू कर दी गई है। धमतरी का राजा भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा इस साल शनि मंदिर के ठीक सामने खाली जगह पर विराजित की जाएगी। 70 वर्ग फीट के क्षेत्र में आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है। धमतरी के कारीगर रायपुर से रंग-बिरंगी लाइट लाकर पंडाल को सजाएंगे। शास्त्री चौक गणेशोत्सव समिति के अध्यक्ष सचिन शर्मा ने बताया कि गणेश जी की प्रतिमा की ऊंचाई 14 फीट और वजन करीब तीन टन है। इसकी लागत एक लाख रुपये है। मूर्ति थनौद से 28 अगस्त को लाई जाएगी। मूर्ति को पंडाल में रखने के बाद मंच सहित पंडाल स्थल की आकर्षक ढंग से साज-सज्जा की जाएगी।
4 सदस्यों ने की शुरुआत, अब 20 हुए
शास्त्री चौक गणेशोत्सव समिति का गठन वर्ष 2008 में किया गया था, उस समय इसके सिर्फ 4 सदस्य थे। समिति के अध्यक्ष सचिन शर्मा ने बताया कि उस समय से धमतरी का राजा के नाम से प्रसिद्ध गणेश की प्रतिमा हर साल बैठाया जाता है। कोरोना संक्रमण के कारण 2 सालों तक मूर्ति न बैठाकर खर्च होने वाली राशि अनाथालय सहित जरूरतमंदों में बांटी गई थी। समिति में वर्तमान में कुल 20 सक्रिय सदस्य है। इनमें अपूर्व जैन, सिद्धार्थ लुंकड़, सन्नाी ग्वाल, शुभम लुंकड़, चीराग तन्नाा, आयुष लुनावत, पंकज लालवानी, अंशुल महावर, बुधादित्य तिवारी, वतन पारख, प्रतिक मुजवानी, अभिषेक अग्रवाल, अंकित मिश्रा, आदित्य चौबे शामिल हैं।


