धमतरी

नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख की ठगी, एक गिरफ्तार
21-Aug-2022 12:34 PM
नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख की ठगी, एक गिरफ्तार

मुख्य आरोपी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 अगस्त। नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

कुरूद टीआई प्रणाली वैद्य ने बताया कि अंवरी निवासी चेमन (39) पिता बाबूलाल चेलक ने रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि बल्ला खान उर्फ अमजत खान, मनोज साहू द्वारा नौकरी लगाने 7 लाख रुपए ठगे। जिसमें से 1.34 लाख रुपए वापस किए, बाकी 5 लाख 56 हजार रुपए देने से मना किया। पैसे मांगने पर मारने की धमकी दी। धारा 294, 506, 420, 34 के तहत केस दर्ज किया। आरोपी मनोज साहू (35) सेम्हरतरा राजिम को गिरफ्तार किया। उसके पास से चेमन चेलक का एडमिट कार्ड, मार्कशीट, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र जब्त किया। मुख्य आरोपी बल्ला खान उर्फ अमजत खान फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।


अन्य पोस्ट