धमतरी
अधिकारी-कर्मचारियों ने ली सद्भावना की शपथ
19-Aug-2022 3:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 19 अगस्त। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को इस साल भी राज्य में सद्भावना दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्र के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकीकरण की भावना जागृत करना और हिंसा के विचार को छोड़ते हुए लोगों के बीच सद्भाव को बढ़ावा देना है। शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 19 एवं 20 अगस्त को शासकीय अवकाश होने की वजह से आज 18 अगस्त को शाम 4.30 बजे कलेक्टोरेट सहित सभी कार्यालयों में अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा सद्भावना दिवस की शपथ ली गई। कलेक्टोरेट में कलेक्टर पीएस एल्मा द्वारा सद्भावना की शपथ दिलाई गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


